Satna News: सतना जिले में डॉग बाइट से लोगों में दहशत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
Satna News: सतना जिले में डॉग बाइट की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 120 से अधिक लोग रैबीज वैक्सीन लगवाने आते हैं। स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। विशेषज्ञों ने कहा कि घाव तुरंत साफ करें और 24 घंटे के भीतर वैक्सीन लगवाएं।
सतना में डॉग बाइट के मामले बढ़े
सतना जिले में डॉग बाइट की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 120 से अधिक पीड़ित रैबीज वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। पिछले आठ दिनों में 1,020 लोग वैक्सीन लेने आए। अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं को मिलाकर प्रतिदिन 150 से अधिक लोग वैक्सीन ले रहे हैं।

रैबीज वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिला अस्पताल में 23,500 खुराकें और सीएमएचओ स्टोर में 2,500 खुराकें मौजूद हैं। सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन निशुल्क दी जाती है। जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन के लिए विशेष कक्ष बनाए गए हैं।
सावधानी और प्राथमिक उपचार
डॉ प्रदीप गौतम ने कहा कि डॉग बाइट के बाद घाव को साबुन और पानी से साफ करें और 24 घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। पशु चिकित्सक डॉ बृहस्पति भारती के अनुसार, नवंबर से फरवरी में मादा डॉग के प्रजनन के कारण कुत्ते ज्यादा आक्रामक रहते हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना प्रशासन ने चाइनीज मांझे पर लगाया तात्कालिक प्रतिबंध
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










