Satna News : सतना जिला अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं के रेस्ट रूम पर कबाड़ का कब्जा
Satna News : सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय में आशा कार्यकर्ताओं के लिए बनाया गया रेस्ट रूम अब कबाड़खाने में तब्दील हो चुका है। भारत सरकार ने 2018 में देशभर के डिलीवरी प्वाइंट्स पर आशा कार्यकर्ताओं को आराम करने की सुविधा देने के उद्देश्य से इन रेस्ट रूम्स का प्रावधान किया था, लेकिन सतना में इसका ठीक उल्टा हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
सतना जिला अस्पताल की हाई डिपेंडेंसी यूनिट के सामने बनाए गए इस रेस्ट रूम का उपयोग अब अस्पताल का अनुपयोगी सामान और कबाड़ रखने के लिए किया जा रहा है। सतना जिला अस्पताल में औसतन हर दिन 25 से 30 आशा कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं के साथ दूर-दराज के इलाकों से आती हैं। इनमें से कई आशा कार्यकर्ता 80 किलोमीटर तक की दूरी तय करके मरीज को लेकर आती हैं। ऐसे में उन्हें आराम करने के लिए जगह न मिलना बड़ी समस्या है।
वैकल्पिक व्यवस्था और मजबूरियां
रेस्ट रूम की बदहाली के चलते अस्पताल प्रबंधन ने आशा कार्यकर्ताओं के ठहरने के लिए मदर्स वेटिंग एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था की है। हालांकि, यह क्षेत्र मूल रूप से उन माताओं के लिए है जिनके बच्चे एसएनसीयू में भर्ती हैं। ऐसे में आशा कार्यकर्ताओं को वहां रुकना पड़ता है, जिससे दोनों ही समूहों को असुविधा होती है।
करोड़ों के नवीनीकरण की योजना
अस्पताल के आरएमओ डॉ. शरद दुबे ने बताया कि रेस्ट रूम की हालत वाकई जर्जर है। उन्होंने जानकारी दी कि आरकेएस (रोगी कल्याण समिति) की बैठक में इस रेस्ट रूम के नवीनीकरण के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की राशि मंजूर हो चुकी है। प्रबंधन की योजना है कि आशा कार्यकर्ताओं के लिए जल्द ही एक वातानुकूलित (AC) कमरा बनाया जाए, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में सोशल मीडिया पर वायरल सड़क ने खोली सरकारी निर्माण की पोल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |