Satna News: सतना ब्लड बैंक जांच में अनियमितताएं, एचआईवी परीक्षण और रक्त स्टॉक में मिली गंभीर खामियां
Satna News: सतना में नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (नाको) की एमडी डॉ. शोभिनी राजन के नेतृत्व में चार सदस्यीय केंद्रीय जांच टीम ने दो दिनों तक जांच की, टीम ने ब्लड बैंक में कई गंभीर खामियों का खुलासा किया.
रीजेंट और एचआईवी जांच में कमी
जांच में पता चला कि, क्लिया मशीन के लिए आवश्यक रीजेंट अधिकांशतः समाप्त हो चुके थे, इसके चलते एचआईवी जांच एंटीजन टेस्ट किट से की जा रही थी, जिसकी सटीकता अपेक्षाकृत कम है, नाको अब एलाइजा पद्धति को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है.
तकनीकी दक्षता की कमी
सतना जैसे मझोले शहरों में एलाइजा टेस्ट करने वाले दक्ष वरिष्ठ लैब तकनीशियनों की कमी सामने आई है, टीम ने निर्देश दिए कि, किसी भी डोनर से रक्त लेने से पहले कड़ी स्क्रीनिंग अनिवार्य की जाए.
ब्लड बैंक और आईसीटीसी में समन्वय की कमी
जांच के दौरान पाया गया कि, ब्लड बैंक और इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर (आईसीटीसी) के बीच समन्वय नहीं था, एचआईवी पॉजिटिव डोनर की जानकारी आईसीटीसी को समय पर नहीं भेजी जा रही थी, टीम ने रोजाना रिपोर्ट साझा करने के निर्देश दिए.
पुराना रक्त स्टॉक और लापरवाही
केंद्रीय जांच दल को बिरला अस्पताल के निजी ब्लड बैंक में लगभग 50 दिन पुराना रक्त स्टॉक मिला, नियमानुसार 42 दिन से अधिक पुराना रक्त संग्रहित नहीं किया जा सकता, टीम ने इसे गंभीर लापरवाही बताया और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी, अधिकारियों ने कहा कि, यदि समय रहते खून के अवैध कारोबार और लापरवाही पर लगाम नहीं लगी, तो संक्रमित रक्त मरीजों तक पहुंचने का खतरा बना रहेगा.
यह भी पढ़ें : Mauganj News: मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, मोदी सरकार की योजना के खिलाफ जताया विरोध
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









