Satna News : सतना के पर्वतारोही रत्नेश पाण्डेय ने लद्दाख में रचा इतिहास
Satna News : सतना के खजुरी टोला निवासी जाने-माने पर्वतारोही रत्नेश पाण्डेय ने लद्दाख में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने सिर्फ तीन दिनों के भीतर 20 हजार फीट से भी अधिक ऊंची चार चुनौतीपूर्ण चोटियों को सफलतापूर्वक फतह कर लिया है।
चार चोटियों पर लहराया तिरंगा
इस अद्भुत अभियान में रत्नेश पाण्डेय ने ग्यामा कांगरी ईस्ट (6,108 मीटर), कीगर री (6,100 मीटर), यालुंग नोंग 1 (6,050 मीटर) और यालंग नोंग 2 (6,080 मीटर) जैसी दुर्गम चोटियों को फतह किया। इस उपलब्धि को हासिल करने में उन्हें स्टेंजिन लापु, दावा शेर्पा और अब्दुल कयूम का भरपूर साथ मिला।
खराब मौसम के बावजूद नहीं मानी हार
यह अभियान चुनौतियों से भरा रहा। रत्नेश और उनकी टीम को रास्ते में भयंकर हिम तूफान और मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ा। तूफान इतना भीषण था कि उनके तंबू भी क्षतिग्रस्त हो गए। खराब मौसम के कारण टीम को GPS की मदद से एक निचले गांव तक सुरक्षित पहुंचना पड़ा। हालांकि, मौसम में सुधार होते ही उन्होंने अपनी चढ़ाई फिर से शुरू की और अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।
पर्वतारोहण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश
माउंट एवरेस्ट फतह कर चुके और विक्रम पुरस्कार से सम्मानित रत्नेश पाण्डेय एक प्रमाणित मास्टर इंस्ट्रक्टर और रेस्क्यू विशेषज्ञ भी हैं। उन्होंने इस अभियान के दौरान हर चोटी पर तिरंगा फहराया और इसके माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी महत्वपूर्ण संदेश दिया।
यह भी पढ़े : Mauganj News : मऊगंज में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में 10 लाख का घोटाला

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |