Satna News: सतना में निजी स्कूल की शिक्षिका पर गंभीर आरोप, 6 साल की बच्ची अस्पताल में भर्ती
Satna News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में शिक्षा के नाम पर हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है, अमौधा स्थित निजी सीएमए विद्यालय में यूकेजी कक्षा की 6 वर्षीय छात्रा को होमवर्क पूरा न करने पर कथित रूप से इंग्लिश की लेडी टीचर ने थप्पड़ मार दिया, थप्पड़ लगने से बच्ची जमीन पर गिर पड़ी और उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया.

थप्पड़ से गिरने पर टूटा हाथ
परिजनों के अनुसार, मंगलवार को स्कूल में घटना हुई, शिक्षिका सपना खरे ने बच्ची को होमवर्क अधूरा होने पर थप्पड़ मारा, संतुलन बिगड़ने से बच्ची नीचे गिर गई, स्कूल से घर लौटने के बाद देर शाम उसने हाथ में दर्द की शिकायत की, जिसे शुरू में सामान्य समझा गया.
एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि
बुधवार सुबह बच्ची के हाथ में सूजन दिखने पर परिजन उसे जिला अस्पताल सतना लेकर पहुंचे, डॉक्टरों द्वारा कराए गए एक्स-रे में हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई, इसके बाद बच्ची के हाथ पर प्लास्टर चढ़ाया गया.

पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
घटना से आक्रोशित पिता बच्ची को लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे और शिक्षिका के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, उन्होंने दोषी टीचर पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
स्कूल ने नहीं दिया CCTV फुटेज
शिकायत के बाद पिता स्कूल प्रबंधन से मिले और घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज मांगा, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कैमरे खराब होने की बात कही, इससे परिजनों का संदेह और गहरा गया है.
अनुशासन के नाम पर हिंसा का आरोप
परिजनों का आरोप है कि, स्कूल में बच्चों के साथ अनुशासन के नाम पर शारीरिक हिंसा की जाती है, जो पूरी तरह गैरकानूनी है, इस मामले पर अब तक स्कूल प्रबंधन या प्रिंसिपल की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि, बच्ची के पिता की शिकायत पर संबंधित शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Sidhi News: CM मोहन यादव का सीधी दौरा फाइनल, 9 जनवरी को बहरी बाईपास में कार्यक्रम
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









