Satna News: सतना में टिटनेस का गंभीर मामला, जिला अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहा युवक
Satna News: सतना जिला अस्पताल में टिटनेस का एक गंभीर मामला सामने आया है, मजदूरी के दौरान पैर में कील चुभने के बाद समय पर एंटी-टिटनेस इंजेक्शन नहीं लगवाने से 19 वर्षीय युवक की हालत गंभीर हो गई, फिलहाल मरीज को आईसीयू में भर्ती कर लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.
मैंगलौर में करता था मजदूरी
जानकारी के अनुसार, मुन्ना सिंह नाम का युवक परिवार के साथ मैंगलौर में मजदूरी करता था, सरिया-शटरिंग के काम के दौरान उसके पैर के तलवे में दो जगह कील चुभ गई थी, चोट के बाद प्राथमिक उपचार कराया गया, लेकिन टिटनेस से बचाव का इंजेक्शन नहीं लगवाया गया.
एक हफ्ते बाद बिगड़ी तबीयत
घटना के करीब सात दिन बाद युवक को शरीर में तेज दर्द और अकड़न महसूस होने लगी, हालत बिगड़ने पर वह गांव लौटा और पहले मैहर सिविल अस्पताल पहुंचा, जहां से टिटनेस की आशंका के चलते उसे सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया.
ICU में लाइफ सपोर्ट पर इलाज
सतना जिला अस्पताल के आईसीयू में मरीज पिछले चार दिनों से भर्ती है, डॉक्टरों के अनुसार हल्की सी हरकत पर भी शरीर में तेज अकड़न हो जाती है, फिलहाल विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इम्यूनोग्लोबुलिन देकर इलाज किया जा रहा है.
डॉक्टरों की सलाह: चोट को हल्के में न लें
मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. बद्री विशाल सिंह ने बताया कि, समय पर इलाज शुरू होने से मरीज की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में करीब 20 दिन लग सकते हैं, उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि, किसी भी प्रकार की चोट लगने पर तुरंत एंटी-टिटनेस इंजेक्शन जरूर लगवाएं.
यह भी पढ़ें : MP News: डिजिटल MP की ओर बड़ा कदम, कैबिनेट बैठक में पहली बार ई-मॉडल लागू
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









