Satna News: सतना में प्रसूता की मौत पर हड़कंप,BMO-ANM पर गिरी गाज

Satna News: सतना में प्रसूता की मौत पर हड़कंप,BMO-ANM पर गिरी गाज

Satna News: सतना में प्रसूता की मौत पर हड़कंप,BMO-ANM पर गिरी गाज

Satna News: सतना में प्रसूता वर्षा कोल की मौत पर सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने लापरवाही मानते हुए रामपुर बघेलान के बीएमओ डॉ. राघवेन्द्र गुर्जर और एएनएम ज्ञानवती तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एनीमिया पहचान व उपचार में लापरवाही पाई गई।

जानिए पूरा मामला 

सतना जिले के रामपुर बघेलान से जिला अस्पताल भेजी गई प्रसूता वर्षा कोल की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला गंभीर एनीमिया (खून की कमी) से पीड़ित थी, जिसका हीमोग्लोबिन स्तर मात्र 4.6 प्रतिशत था। मामले की जांच के लिए डेथ ऑडिट रिपोर्ट तैयार की गई थी।

CMHO ने जारी किया नोटिस

डेथ ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. एलके तिवारी ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राघवेन्द्र गुर्जर और शहरी एएनएम ज्ञानवती तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों से तीन दिन में जवाब मांगा गया है।

एनीमिया की पहचान में लापरवाही का आरोप

CMHO ने नोटिस में कहा कि गर्भावस्था के दौरान एनीमिया की समय पर पहचान और उचित प्रबंधन नहीं किया गया, जबकि यह BMO और ANM की जिम्मेदारी थी। उन्होंने कहा, यह मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम में गंभीर उदासीनता का प्रमाण है। जवाब संतोषजनक न होने पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।\

यह भी पढ़े: Satna News: सतना में नदी किनारे मिला इंसान का कटा हुआ हाथ, गांव में फैली दहशत

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें