Satna News: सतना में कट्टे के साथ वीडियो वायरल, दो युवक गिरफ्तार
Satna News: सतना में सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने महुआपार निवासी 19 वर्षीय शेखर और उसके दोस्त 18 वर्षीय निखिल को गिरफ्तार किया. शेखर से 315 बोर का कट्टा व कारतूस बरामद हुए. दोनों को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया, जबकि पुलिस अब सप्लायर की तलाश कर रही है.
जानिए पूरा मामला
सतना शहर से एक खबर सामने आई है, जहां सभापुर थाना क्षेत्र के महुआपार निवासी 19 वर्षीय शेखर उर्फ लालू नमक एक युवक का वीडियो सामने आया है , जिसमें वह हाथ में कट्टा लहराता नजर आ रहा है . सतना पुलिस ने सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की है.वीडियो की पुष्टि होने पर पुलिस ने शेखर को हिरासत में लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में शेखर ने बताया कि यह हथियार उसे सोहावल थाना सिविल लाइन निवासी उसके दोस्त निखिल से मिला था.पुलिस ने निखिल को भी पकड़कर पूछताछ की, जिसमें उसने कट्टा किसी परिचित से मिलने की बात कबूल की.
रीवा : विकास के दावो की पोल खोलती कैथी गाँव की हालत, प्रशासन बेपरवाह
निखिल भी हिरासत में, दोनों आरोपी जेल भेजे गए
शेखर के बयान के आधार पर पुलिस ने 18 वर्षीय निखिल को भी गिरफ्तार कर लिया है , पूछताछ में निखिल ने बताया की उसने कट्टा किसी परिचित से प्राप्त किया था. दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.TI शंखधर द्विवेदी ने बताया कि पुलिस अब कट्टा और कारतूस देने वाले अन्य आरोपियों की खोज में जुट गई है .
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










