Satna News : बंगाल वक्फ कानून के विरोध में विश्व हिंदू परिषद की रैली
Satna News : सतना, शनिवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के विरोध में तना में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत निकाली गई इस रैली में हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे।
हिंदुओं पर अत्याचार का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों के खिलाफ नाराजगी जताई और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, “वक्फ कानून के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। यह बेहद चिंताजनक है और राष्ट्र की एकता के लिए खतरा है।”
राष्ट्रपति शासन और केंद्रीय बलों की मांग
विहिप कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की। साथ ही राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए उसे केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले करने की भी मांग की गई। रैली शांतिपूर्ण रही और प्रशासन की निगरानी में संपन्न हुई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी, जिससे कानून व्यवस्था बनी रही।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा, सैलून में हंगामा, बदमाशों ने की मारपीट
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










