Satna News: सतना में घरेलू विवाद के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
Satna News: सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद के बाद 28 वर्षीय युवक अंकुश विश्वकर्मा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानिए पूरा मामला
कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर नई बस्ती में शनिवार रात करीब 10 बजे दर्दनाक घटना सामने आई। 28 वर्षीय अंकुश विश्वकर्मा का पत्नी और परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बहस के बाद आवेश में आकर युवक ने अपने पास रखी पिस्टल कनपटी पर रखकर फायर कर दिया।
गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया
गोली सिर में फंसने से अंकुश लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा। परिजन उसे तत्काल निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मरचुरी में रखवाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक महीने से ससुराल में रह रहा था युवक
घटना के समय घर में मृतक की पत्नी काजल, बच्चे, भाई, भाभी और मां मौजूद थे। परिजनों के अनुसार अंकुश पिछले एक महीने से पत्नी और दो बच्चों के साथ ससुराल में रह रहा था। घटना से कुछ देर पहले ही वह पत्नी-बच्चों के साथ अपने घर लौटा था। अंकुश की पन्ना रोड पर पानी के टैंकर की दुकान थी।
पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास
मृतक की पत्नी काजल ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक कलह के चलते अंकुश पहले भी एक बार कट्टे से खुद को गोली मारने की कोशिश कर चुका था। उस समय पत्नी ने कट्टा छीनकर सास को सौंप दिया था। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में बुजुर्ग महिला पर हुआ हमला, तीन आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










