Shahdol Lok Sabha Seat : शहडोल में कांग्रेस प्रत्यासी फुंदेलाल लाल सिंह मार्को का जनसंपर्क जारी, BJP पर बोला हमला
Shahdol Lok Sabha Seat : शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्यासी फुंदेलाल लाल सिंह मार्को लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं.
शुक्रवार को उन्होनें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और एकजुटता के साथ जन जन तक कांग्रेस का विजन पहुंचानें की बात कही. इस मौके पर कांग्रेस प्रत्यासी नें मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर मौजूदा सरकार पर हमला किया.उन्होनें कहा कि आदिवासी बाहुल्य शहडोल आज भी पिछड़ा है.
आज युवा रोजगार के लिये परेशान है. क्षेत्र में तमाम निजी कंपनियां हैं लेकिन स्थानीय बेरोजगारों की अनदेखी है. मंहगाई से आम जनता का बुरा हाल है. ऐसे में अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है.
उन्होनें कहा कि हम कांग्रेस के विजन को लेकर जनता तक पहुंचनें का प्रयास करेंगे और विश्वास है कि जनता का आशिर्वाद भी उन्हें मिलेगा…
बहरहाल इस सीट से भाजपा नें अपनें पूर्व सांसद हिमाद्री सिंह को फिर से मैदान में उतारा है वहीं अहम यह भी है कि दोनों ही प्रत्यासी पुष्पराजगढ़ विधानसभा से ताल्लुक रखनें के साथ महज एक किलोमीटर की दूरी पर निवासरत हैं.
आठ विधानसभा सीट वाले इस लोकसभा क्षेत्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पुष्पराजगढ़ विधानसभा की एक सीट पर ही कांग्रेस का खाता खुल सका था.
पुष्पराजगढ़ विधानसभा से विधायक फुंदेलाल सिंह मार्कों लगातार तीसरी बार चुनकर इस सीट के इतिहास को बदला वहीं कांग्रेस नें उन्हें लोकसभा प्रत्यासी बनाकर मैदान में उतारा है. ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस कितना कामयाब हो पाती है यह भी देखना होगा.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |