Shahdol News: शहडोल में सोन नदी में डूबा 10 वर्षीय बालक, तलाश जारी
Shahdol News: शहडोल जिले के रूपौला घाट पर सोन नदी में रविवार शाम 10 वर्षीय अनुज सिंह नहाते समय तेज बहाव में बह गया। परिजन और दोस्तों ने मदद की, लेकिन वह लापता हो गया। सोमवार सुबह एसडीआरएफ की आठ सदस्यीय टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
सोन नदी में डूबा बालक
शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के रूपौला घाट पर रविवार शाम 10 वर्षीय अनुज सिंह सोन नदी में नहाने गया। नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया। उसके दोस्त उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफल नहीं हो सके। दोस्तों ने तुरंत आसपास के लोगों और अनुज के परिजनों को इसकी जानकारी दी।
एसडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू
हादसा रविवार शाम लगभग 6 बजे हुआ। परिजन रात 8 बजे पुलिस को सूचना देने पहुंचे। अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू शुरू नहीं हो सका। सोमवार सुबह पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बालक की तलाश शुरू की। एसडीआरएफ टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि उनकी आठ सदस्यीय टीम लगातार खोज में लगी हुई है।
परिजन और गांव वाले भी मौजूद
अनुज छठवीं कक्षा का छात्र था और घटना के समय अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही नदी में नहा रहा था। घटना स्थल पर परिजन और गांव के लोग भी मौजूद हैं। सभी की निगाहें एसडीआरएफ टीम पर हैं, ताकि जल्द से जल्द अनुज को सुरक्षित पाया जा सके।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में रात के चोरों का कहर
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










