Shahdol News:शहडोल में PMआवास योजना में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर

Shahdol News:शहडोल में PMआवास योजना में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर

Shahdol News:शहडोल में PMआवास योजना में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर

Shahdol News:शहडोल जिले की जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत चोरी में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव और सरपंच ने उनसे 7,500 से 20,000 रुपए तक वसूले, पर अब तक किसी को मकान नहीं मिला। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, जिससे गरीबों का हक अधर में लटका है।

गरीबों के सपनों पर पानी

प्रधानमंत्री आवास योजना का मकसद है, कि देश का हर गरीब परिवार पक्के मकान की छत के नीचे रह सके। लेकिन शहडोल जिले की जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत चोरी में यह योजना भ्रष्टाचार का शिकार होती नजर आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव और सरपंच ने उनसे लाखों रुपए वसूले, लेकिन आज तक किसी को मकान नहीं मिला।

7,500 से 20,000 तक वसूली का आरोप

ग्राम पंचायत चोरी आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जहां गरीब परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान पाने की उम्मीद लगाए बैठे थे। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव और सरपंच ने उनसे 7,500 से 20,000 रुपए तक वसूले। इतना ही नहीं, राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भी उनसे 1,500 रुपए लिए गए। ग्रामीणों के मुताबिक, “साल भर से ज्यादा हो गया, पैसा दे दिय, लेकिन मकान आज तक नहीं मिला।

शिकायतें हुईं, कार्रवाई नहीं

ग्रामीणों ने जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत और कलेक्टर तक लिखित शिकायतें कीं। कई शिकायतें नोटरी के जरिए भी दर्ज कराई गईं, लेकिन अब तक किसी स्तर पर कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अधिकारी भी इस पूरे खेल में शामिल हैं?

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, CM ने किया ऐलान

ग्रामीणों का सवाल

जब इस मामले में जनपद सीईओ कल्पना यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जांच कराई जाएगी। हालांकि, ग्रामीणों का सवाल है,की जांच के बाद क्या उन्हें उनका हक़ मिलेगा या इस बार फिर उनके हक़ और आवाज को दवा दिया जायेगा।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें