Shahdol News: शहडोल में बुजुर्ग को जंगल ले जाकर 20 हजार की लूट
Shahdol News: शहडोल के सिंहपुर क्षेत्र में 80 वर्षीय बुजुर्ग शंकर पटेल को दो युवकों ने घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया और जंगल में ले जाकर 20 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। होश में आने पर बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे थे वृद्ध
शहडोल जिले के सिंहपुर क्षेत्र में 80 वर्षीय शंकर पटेल के साथ अमानवीय घटना हुई। ग्राम चुनिया निवासी शंकर पटेल खेती और इलाज के लिए शहडोल के सेंट्रल बैंक गए थे, जहां से उन्होंने 20 हजार रुपये निकाले। इसके बाद वे पुरानी बस्ती दुर्गा मंदिर के पास नाई की दुकान पर बाल कटवाने पहुंचे। उनके झोले में रखी रकम देखकर वहां मौजूद दो युवकों की नजर उन पर टिक गई।
जंगल में ले जाकर लूट
दोनों युवक शंकर का पीछा करते हुए उनके पास पहुंचे और घर तक छोड़ने का बहाना बनाया। भरोसा करने पर शंकर उनकी बाइक पर बैठ गए। लेकिन रास्ता बदलकर आरोपी उन्हें फतेहपुर के जंगल में ले गए, जहां उन्हें उतारकर झोले से 20 हजार रुपये लूट लिए और बुजुर्ग को वहीं अकेला छोड़कर फरार हो गए। शंकर किसी तरह घर पहुंचे, लेकिन सदमे से उनकी हालत बिगड़ गई।
शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी
कुछ दिन इलाज कराने के बाद शंकर पटेल ने 21 नवंबर को सिंहपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी एम.एल. रहंगडाले ने बताया कि अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस टीमें लगातार जांच में लगी हैं।
यह भी पढ़े: MP News: मध्यप्रदेश में 2025 की बड़ी भर्ती परीक्षाएं टली
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










