Shahdol News: शहडोल पुलिस की सख्त कार्रवाई, सभी आरोपी गिरफ्तार
Shahdol News: शहडोल के बलबहरा डबल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी 23 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दिवाली के अगले दिन हुई इस वारदात में दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जबकि तीसरा भाई गंभीर घायल है।
23 आरोपी गिरफ्तार
शहडोल जिले के चर्चित बलबहरा डबल मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में नामजद सभी 23 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है। सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। यह दर्दनाक घटना दिवाली के अगले दिन 21 अक्टूबर को हुई थी, जब दो सगे भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
दुकान में दिया जलाने पहुंचे थे दोनों भाई
यह घटना बुढार थाना क्षेत्र की केशवाही चौकी के बलबहरा गांव की है। राकेश तिवारी और राहुल तिवारी दिवाली के अगले दिन अपनी दुकान में दिया जलाने पहुंचे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते अनुराग शर्मा और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज अब भी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई और अभियान
घटना के बाद कार्रवाई में लापरवाही को लेकर चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया और तत्कालीन थाना प्रभारी संजय जायसवाल को हटाकर विनय सिंह गहरवार को बुढार थाने की कमान सौंपी गई। नए थाना प्रभारी ने आरोपियों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया। पहले छह आरोपी पकड़े गए, फिर चार और फरार आरोपी अमित साहू, विशाल शाह, शिवम यादव और आकाश मलिक को भी गिरफ्तार किया गया। अब सभी 23 आरोपी जेल में हैं।
यह भी पढ़े: MP News: राहुल गांधी का पचमढ़ी दौरा, जिलाध्यक्षों से की चर्चा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










