Sidhi News: सीधी में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर शिवसेना का मुख्यमंत्री से मिलने का ऐलान
Sidhi News:शिवसेना ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के सीधी दौरे से पहले जिला अस्पताल की बदहाली, डॉक्टरों की मनमानी और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाए। शिवसेना के उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने सिविल सर्जन और सीएमएचओ को हटाने, 20 साल से जमे डॉक्टरों का स्थानांतरण और जिला कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर ज्ञापन देने की घोषणा की।
जिला अस्पताल और अधिकारियों पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री मोहन यादव के सीधी आगमन से पहले शिवसेना ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। संगठन ने घोषणा की है कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर जिला अस्पताल की बदहाली, डॉक्टरों की मनमानी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपेंगे। शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि सीधी जिला अस्पताल की स्थिति गंभीर है, जहां आमजन इलाज के अभाव में परेशान हैं। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. एसबी खरे और सीएमएचओ डॉ. बबिता खरे को हटाने की मांग की और लगभग 20 साल से जिले में तैनात डॉक्टरों का स्थानांतरण करने पर जोर दिया।
DOPAHAR TAK:MP में फ़ैल रही ये भयानक बीमारी, IPS नागेंद्र सिंह पर लटकी जांच की तलवार
जिला प्रशासन पर भी सवाल
शिवसेना ने जिला कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं और उनके खिलाफ भी ज्ञापन सौंपने की तैयारी की है। पांडे ने कहा कि जब तक जिम्मेदार अधिकारी नहीं हटाए जाते, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की उम्मीद बेमानी है। उन्होंने आशंका जताई कि स्थानीय नेता और प्रशासन मुख्यमंत्री को जिले की वास्तविक समस्याओं से अवगत नहीं होने देंगे। इसके बावजूद, शिवसेना का प्रतिनिधिमंडल हर संभव प्रयास करेगा कि जिले की दुर्दशा की सच्चाई मुख्यमंत्री तक पहुंचे।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










