Sidhi News: सीधी में अधेड़ की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताया हत्या का शक

Sidhi News: सीधी मेंअधेड़ की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताया हत्या का शक

Sidhi News: सीधी में अधेड़ की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताया हत्या का शक

Sidhi News:सीधी जिले में NH-39 बायपास पर अधेड़ लल्ला साकेत घायल मिले, अस्पताल में मृत घोषित। परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए चक्का जाम कर जांच की मांग की। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही।

NH-39 पर घायल अवस्था में मिले

सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-39 बायपास पर शुक्रवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में मिला। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लल्ला साकेत (50) निवासी सीधी के रूप में हुई है।मृतक की पत्नी सावित्रीबाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह उनका पति एक अज्ञात व्यक्ति के साथ बाइक पर घर से निकला था। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद हो गया था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह सड़क हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।

पोस्टमॉर्टम के बाद भड़के परिजन

शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में शव रखकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक को न्याय दिलाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा की फिर फिसली जुबान, कहा नसबंदी के बाद भी बच्चा पैदा करवा सकते हैं डॉक्टर


पुलिस ने दर्ज किया मर्ग

कोतवाली थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने एक्सीडेंट की धारा में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा होगा और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें