Sidhi News: सीधी में रेल सुविधा को लेकर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का संकल्प, मंच से किया बड़ा ऐलान
Sidhi News: सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने जिले को रेल सुविधा मिलने तक किसी भी कार्यक्रम में माला न पहनने की शपथ ली है, यह घोषणा उन्होंने मंगलवार देर शाम संजय गांधी कॉलेज, सीधी में आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान मंच से की, उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![]()
सभागार में तालियों की गूंज
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान भी मौजूद रहे, जैसे हीं सांसद ने अपना संकल्प साझा किया, सभागार में मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनके फैसले का स्वागत किया.
वर्षों पुरानी रेल मांग का जिक्र
अपने संबोधन में सांसद डॉ. मिश्रा ने सीधी जिले की लंबे समय से चली आ रही रेल सुविधा की मांग का उल्लेख किया, उन्होंने कहा कि, यह केवल एक राजनीतिक वादा नहीं, बल्कि जनता के प्रति उनकी सच्ची प्रतिबद्धता है, डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि, उन्हें पूरा विश्वास है कि, यह नई शपथ भी जल्द पूरी होगी और सीधी जिले को नियमित रेल सेवा की सौगात मिलेगी, उन्होंने जनता से सहयोग और विश्वास बनाए रखने की अपील की.
पुराने संकल्प का दिया उदाहरण
सांसद ने बताया कि, इससे पहले भी उन्होंने शपथ ली थी कि, सीधी में ट्रेन का ट्रायल होने तक वे माला नहीं पहनेंगे, उस दौरान उन्होंने अपने संकल्प का पालन किया और बाद में जिले में सफलतापूर्वक ट्रेन का ट्रायल हुआ.
यह भी पढ़ें : Sidhi News: सीधी में आंगनवाड़ी केंद्रों में भर्ती, आवेदन 10 जनवरी तक
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









