मऊगंज : घर से मजदूरी करने निकले युवक की तबियत बिगड़ी मौत

मऊगंज : घर से मजदूरी करने निकले युवक की तबियत बिगड़ी मौत

मऊगंज : घर से मजदूरी करने निकले युवक की तबियत बिगड़ी मौत

मऊगंज : मऊगंज के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के देवरी सेंगरान गांव निवासी राज बहोर यादव पिता दुलारे यादव उम्र 40 वर्ष जो बहेरा नानकार में मजदूरी करने के लिए गए थे। अचानक तबियत बिगड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी लाया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई.

युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। जबकि परिजनों ने कहा कि करंट के चपेट में आने से उपचार के दौरान हुई मौत। घटना में तथाकथित संदिग्ध स्थिति बनने पर आक्रोशित परिजनों ने नईगढ़ी थाना के सामने शव रखकर किया चक्का जाम कर दिया था.

जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को डरा धमका कर चक्का जाम खुलवाया है घटना के संबंध में परिजनों की माने तो जिनके यहां मजदूरी करने गए थे।वे पेड़ की कटाई करवा रहे थे कि पेड़ के ऊपर 11 हजार लाइट का करंट था जो करंट लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हुए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी लिए लाया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई है.

परिजनों ने तो यह भी आरोप लगाया है कि हम लोगों को किसी तरह जानकारी नहीं दी गई ग्रामीणों के द्वारा इधर-उधर से जानकारी लगते ही जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचे तो यहां मृत अवस्था में पाया। घटना की जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए। घटना के संबंध में पीएम उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा की मौत की वास्तविक स्थिति क्या है। घटना के संबंध में नईगढ़ी थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें