Vindhya News : मऊगंज में CM के आदेश की हुईअनदेखी फिर हुआ बड़ा हादसा
Vindhya News : मध्यप्रदेश का नवीन जिला मऊगंज अक्सर ही चर्चाओं में बना रहता है. बता दे मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के मौहरिया सोनवर्षा गांव में बीते दिन 70 वर्षीय वृद्ध महिला घर से अचानक लापता हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी थी लेकिन आज सुबह पास के ही गांव सोनबरसा गांव के खेत में बने कूप में महिला की लाश देखी गई. इसके बाद आसपास के लोग यहां पर एकत्रित हो गए और एकत्रित होकर मामले की जानकारी नईगढ़ी पुलिस प्रशासन सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी, बताया गया है कि महिला अर्धविक्षिप्त स्थिति में मिली, जो बीते कल से गायब थी.
आज खोजबीन के दौरान गांव के ही एक कुएं में लाश देखी गई थी, जिसके बाद नईगढ़ी पुलिस सहित ग्रामीणों की मदद से शव को कूप से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नईगढ़ी भेज दिया गया है. गौरतलब है की मुख्यमंत्री और कलेक्टर के द्वरा सभी खुले पड़े बोरवेल और कुए को बंद करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद भी स्थानीय ग्राम पंचायत के जिम्मेदार एवं जर्जर पड़े कुएं के मालिकों द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया. आदेश के बाद भी जानलेवा कुआं की पटाई नहीं कराई गई. वही लगातार खुले कूप और बोरवेल में गिरने से मौत होने के बाद भी प्रशासन कब तक चेतेगा यह भी एक बड़ा सवाल है.
जब कोई बड़ी घटना घटित होती है उसके बाद एक आदेश जारी होता है कि खुले बोरवेल और कूप को बंद किया जाएगा, लेकिन आदेश महज कागजो तक ही सीमित रहता है जिसकी वजह से लगातार ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं. अब देखना यह होगा कि इस प्रकार की घटनाओं में प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता है या फिर इसी तरह और किसी बड़ी घटना के इंतजार में बैठा रहेगा.
सबंधित खबर का विडियो देखने के लिए लिंक में जाएँ ~https://youtu.be/4q1Sid9sXxA?si=BDJp9cvyVMszPpbU
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










