विंध्य न्यूज़ : चलती कार पर लोहे के सरिया से भरा ट्रक पलटा
विंध्य न्यूज़ : सतना में चलती कार पर लोहे के सरिया से भरा ट्रक पलट गया. जिससे कार पूरी तरह से चपटी हो गई. कार में सवार पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत हो गई. जबकि एक मासूम बच्ची इस हादसे में बच गई.
हादसा सतना-उचेहरा रोड पर पथरहटा गांव के पास दोपहर करीब 3 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि एक कार (नंबर UP 95 H 3530) मैहर की तरफ से सतना की ओर आ रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोहे के सरिया से लोड एक ट्रक का पहिया निकल गया. जिससे ट्रक बेकाबू होकर कार पर ही पलट गया.
हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार परिवार उसी में फंस गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी बुलवाई. जिसकी मदद से कार को ट्रक से अलग किया गया.
मृतकों की पहचान कुलदीप द्विवेदी (38) पिता रामप्रताप द्विवेदी, रुचि द्विवेदी (34) पति कुलदीप द्विवेदी, गोपाल द्विवेदी (10) पिता कुलदीप द्विवेदी के रूप में हुई. ये सभी यूपी के बांदा जिले के अतर्रा के रहने वाले थे और वे मैहर से लौट रहे थे. हादसे में कार में सवार 6 साल की मासूम बालिका बच पाई. उसका इलाज उचेहरा अस्पताल में चल रहा है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |