World’s Largest Drum : विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा ! एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज,रीवा की तरफ से राम मंदिर को समर्पित
World’s Largest Drum : रीवा में शिव बारात अयोजन एवं कल्याण समिती द्वारा पिछले 40 वर्षो से शहर में शिव बरात निकाली जा रहीं हैं। समय बीतने के साथ साथ शिव बरात भव्यता के साथ निकाली जाने लगीं।
झांकियों,नृत्य,बैंड-बाजा सहित हजारों लोगो की भीड़ बारात का हिस्सा बनती है। पीछले वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर 51 सौ किलो खिचड़ी का भोग लगाया गया था और इस बार विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बनाया गया है जिसके साथ 2 साल में रीवा ने 2 बार एशिया बुक आफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
इस नगाड़े को अयोध्या के राम मंदिर को रीवा को ओर से समर्पित किया जाएगा। 12 मार्च की सुबह 108 वाहनों के काफिले के साथ अयोध्या पहुंच नगाड़ा समर्पित किया जाएगा। विश्व के सबसे बड़े नगाड़े का वजन 11 कुंटल बताया गया है, जिसकी चौड़ाई 11/11 और ऊंचाई 6 फीट है।
एसिया बुक आफ रिकॉर्ड की तरफ से जज के तौर पर जॉच करने पहुंचें A.K. Jain ने रिकॉर्ड एनाउंस करते हुए रीवा को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया गया।
महाशिवरात्रि के पर्व पर निकाली गई बारात में नगाड़ा भी चल समारोह में शामिल हुआ था। स्वयं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने तारिफ करते हुए कहा की ‘अयोध्या में रीवा की ही चर्चा है, नगाड़ा के रुप में अब रीवा का भी योगदान राम मंदिर में होगा।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |