Search
Close this search box.

BSP SATNA : बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने दाखिल किया नामांकन

BSP SATNA : बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने दाखिल किया नामांकन

BSP SATNA : बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने दाखिल किया नामांकन

BSP SATNA : बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने अपना नामांकन सतना लोकसभा सीट से दाखिल किया. इस दौरान सतना सांसद गणेश सिंह पर नारायण त्रिपाठी जमकर बरसे और कहा की भारतीय जनता पार्टी का काम है प्रकोष्ठ बनाओ और लोगों को ढूंढ के लाओ और पार्टी में शामिल करो.

हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले मैहर विधानसभा क्षेत्र के चार बार के विधायक नारायण त्रिपाठी एक बार फिर सतना लोकसभा सीट से चुनावी मैदान पर उतर चुके हैं. नारायण त्रिपाठी ने बहुजन समाज पार्टी से अपना पर्चा कलेक्ट्रेट कार्यालय के निर्वाचन शाखा में दाखिल किया.

BSP SATNA : नारायण त्रिपाठी ने बताया कि हम सतना जिले के डेवलपमेंट के मुद्दे और विकास को लेकर चुनावी मैदान पर जाएंगे, इसके साथ ही नारायण त्रिपाठी ने सतना सांसद गणेश सिंह पर जमकर निशाना साधा और गंभीर आरोप लगाए और कहा की चार बार के सांसद ने सतना में क्या विकास किया है ?

वह चुनाव में साम, दाम, दंड, भेद तो ठीक है, अस्त्र-शस्त्र से चुनाव में वोट की राजनीति कर रहे हैं. सतना सांसद मुद्दा विहीन हो चुके हैं, कांग्रेस और अन्य दल के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उसका कारण यह है कि भाजपा ने एक प्रकोष्ठ बना दिया है जिसमें लोगों को ढूंढ के लाओ, और दल बदल का यह दौर भारतीय जनता पार्टी में लाया है.

मैं जब भी दल बदला हूं तो मैहर के विकास के लिए बदला हूं, और मुझे भी भारतीय जनता पार्टी ने हाथ पकड़ कर अपने साथ शामिल किया था. भारतीय जनता पार्टी के चाल चरित्र का जो चेहरा है वह अपने बारे में सोचने का है.

इसे भी पढ़ें : Congress Neelam Mishra : कांग्रेस पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने दाखिल किया नामांकन 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें