Rahul Gandhi In MP : इस दिन शहडोल दौरे पर रहेंगे राहुल गाँधी
Rahul Gandhi In MP : 8 अप्रैल को राहुल गांधी शहडोल आ रहे हैं। यहां वे बाणगंगा मेला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। 3 बजे राहुल का हेलीकॉप्टर जमुई हेलीपैड पर लैंड करेगा। यहां से वे 5 किलोमीटर दूर बाणगंगा मेला मैदान पहुचेंगे। जहां वे जनसभा में शामिल होगें। 5 बजे राहुल गांधी शहडोल से जबलपुर जाएंगे। कांग्रेस राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियों में जुट गई है।
विधानसभा चुनाव के दौरान 10 अक्टूबर 2023 को राहुल गांधी ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां राहुल ने कहा था कि मध्यप्रदेश बीजेपी और आरएसएस की लैबोरिटी है। हालांकि राहुल गांधी जिस ब्यौहारी सीट पर सभा संबोधित करने आए थे। वह सीट कांग्रेस हार गई थी।
कांग्रेस ने इस बार पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। मार्को पुष्पराजगढ़ सीट से 3 बार से लगातार विधायक हैं। मोदी और लाड़ली बहना फैक्टर के बाद भी मार्को अपना किला सुरक्षित रख पाने में सफल हुए थे। आदिवासी समुदाय के बीच अच्छी पैठ होने के कारण कांग्रेस ने उनकी दावेदारी को उम्मीदवारी में बदला है।
शहडोल लोकसभा सीट पर कभी कांग्रेस का दबदबा था। लेकिन इसके बाद भाजपा ने यहां अपनी जड़ें जमा ली। शहडोल लोकसभा सीट में साल 2009 में राजेश नंदिनी ने कांग्रेस की टिकट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2014 के चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी के दलपत सिंह परस्ते जीतकर आए तब से फिर भाजपा यहां काबिज है।
आदिवासी मतदाताओं को रिझाने भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता लगातार शहडोल को अपने दौरों में शामिल कर रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रील अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 अप्रैल को शहडोल आए थे। शहर के गांधी चौक पर खड़े होकर उन्होंने इंडिया अलायन्स को आड़े हाथ लिया। था।
इसे भी पढ़ें : Rewa News : स्वास्थ्य के क्षेत्र में रीवा को मिली एक बड़ी सौगात
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |