PM Modi Cabinet 2024 : गृह-रक्षा-वित्त और विदेश….. मंत्रालय सभी है बीजेपी के पास, जाने क्यों है ये मंत्रालय खास
PM Modi Cabinet 2024 : 2024 में केंद्र में एक बार फिर एनदीए गठबंधन की सरकार बनी है ऐसा तीसरी बार हुआ है की एनदीए गठबंधन ने केंद्र में अपनी सरकार पूर्ण बहुमत से बनायीं है लेकिन इस बार यानी की साल 2024 में गठबंधन के दबाव के बावजूद सरकार के सभी बड़े मंत्रालय बीजेपी ने अपने मंत्रियो को दिए है . मोदी 3.0 की नई सरकार ने गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री वही है जो पहले थे ये चारो मंत्रालय क्या काम करते है और इन्हें क्यों सबसे शक्तिशाली माना जाता है?
तीसरी बार बनी एनदीए गठबंधन की सरकार ने अपने मंत्रियो के विभागों का बटवारा कर दिया है जिसमे चार मुख्य विभाग बीजेपी ने अपने पास रखे है हालाँकि गठबंधन के दबाव के बावजूद बीजेपी ने ये अहम् फैसला लिया है जिसमे गृह मंत्रालय पिछली बार की तरह अमित शाह के पास ही रहेगा, राजनाथ सिंह को एक बार फिर देश की सुरक्षा का यानी रक्षा मंत्रालय दिया गया है. विदेश मंत्रालय एस. जयशंकर को सौपा गया है. जबकि देश के वित्त का लेखा जोखा एक बार फिर निर्मला सीतारमण को दिया गया है .
गृह,रक्षा,वित्त और विदेश ये चारो मुख्य और बड़े मंत्रालय सरकार में सबसे ताकतवर माने जाते है यही चारो मंत्रालय सीसीएस यानी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी का हिस्सा भी है सुरक्षा से जुड़े मामलो में फैसला लेने वाली सर्वोच्च समिति यही है इस कमेटी की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री करते है .इन चारो मंत्रालयो को बीजेपी ने अपने पास रखा ही नहीं बल्कि इसके मुखिया भी वही है जो इसके पहले बनी सरकार यानी मोदी 2.0 में थे ऐसे में यह जानते है की ये चारो मंत्रालय कितने ताकतवर है ?
1. गृह मंत्रालय
मंत्री: अमित शाह होंगे गृह मंत्री . नित्यानंद राय और बंदी संजय कुमार गृह राज्य मंत्री बनाए गए है .
बजट: २०२४ -२५ के लिए गृह मंत्रालय को 2 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा गया है . कुल बजट का 4% से ज्यादा का बजट गृह मंत्रालय को मिलता है .
काम: गृह विभाग, आतंरिक सुरक्षा विभाग, राजभाषा विभाग, राज्य विभाग और केंद्र संबंध और जम्मू – कश्मीर से जुड़े मामले गृह मंत्रालय देखता है . आतंकवाद से जुड़े मामले एवं अगर दो राज्यों के बीच कोई विवाद है तो गृह मंत्रालय की देखरेख में उसका निपटारा होगा .
2. रक्षा मंत्रालय
मंत्री: रक्षा मंत्रालय के तौर पर एक बार फिर राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है . बीजेपी सांसद संजय सेठ को राज्य मंत्री बनाया गया है .
बजट: रक्षा मंत्रालय को 6 .21 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया गया है जो की कुल बजट का 12.5% है .
काम: देश की आतंरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय संभालता है लेकिन बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी रक्षा मंत्रालय की होती है देश के तीनो सेना की कमान रक्षा मंत्रालय के पास है दुसरे देशो के साथ सैन्य अभ्यास और सुरक्षा तकनिकी साझा करने का अधिकार सिर्फ रक्षा मंत्रालय के पास है हथियारों से सम्बंधित मुद्दे भी रक्षा मंत्रालय संभालता है सेना से रिटायर्ड सैनिको से सम्बंधित कार्य भी रक्षा मंत्रालय देखता है जिसमे स्वस्थ और पेंशन का काम देखना होता है २०२४-२५ में रक्षा मंत्रालय ने 1.41 लाख रुपए पेंशन खर्च किये .
3. विदेश मंत्रालय
मंत्री: विदेश मंत्री राज्यसभा सांसद एस . जयशंकर को सौपा गया है .बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और पबित्रा मार्गेरिता को राज्य बनाया गया है.
बजट: विदेश मंत्रालय के पास कुल बजट का सिर्फ 0.४६% बजट दिया गया है जिसमे २०२४-२५ में २२१५४ करोड़ रुपय दिए गए है .
काम: विश्वभर के सभी देशो के साथ मित्रता पूर्वक सम्बन्ध बनाए रखना और विदेश स्तर पर भारत के क़ानूनी मामले और भारतीय दूतावास से सम्बंधित कामकाज भी विदेश मंत्रालय देखती है.अगर कोई विदेशी अपराधी भारत में है या फिर कोई भारतीय अपराधी विदेश में है तो उससे सम्बन्धित फैसले भी रक्षा मंत्रालय करता है .
4.वित्त मंत्रालय
मंत्री: देश के वित्त का लेखा जोखा एक बार फिर से निर्मला सीतारमण को सौपा गया है राज्य मंत्री के तौर पर बीजेपी सांसद पंकज चौधरी को बनाया गया है.
बजट: वित्त मंत्रालय का बजट निर्धारण होता है साल २०२४-२५ में वित्त मंत्रालय को ४७.६५ लाख करोड़ रुपए का बजट जरी किया गया था .
काम: देश की पूरी आर्थिक व्यवस्था देखने का काम वित्त मंत्रालय का होता है सरकार कहा से कितना कमाएगी या खर्च करेगी ये सब काम वित्त मंत्रालय का होता है सभी मंत्रालय को बजट वित्त मंत्रालय ही जारी करता है आर बी आई और सभी निजी बैंक वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आता है वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्त योग बना हुआ है जिस पर वित्त मंत्रालय का नियंत्रण होता है .
सीसीएस में होते है चारो मंत्रालय
सीसीएस यानी कैबिनेट कमेंटी ऑन सिक्यूरिटी में यही चारो मंत्रालय होते है . इस समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते है इस समिति में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री इसी के अंतर्गत आते हैं भारत की सुरक्षा से सम्बंधित जुड़े अंतर्राष्ट्रीय समझौते को भी मंजूरी यही कमेटी देता है
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |