Rewa News : प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने प्रेमिका पर चलाई गोली
Rewa News : विंध्य की राजधानी कहा जाने वाला जिला रीवा जो आजकल विकास में महानगरों को टक्कर देता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर जिला रीवा अपराधियों का भी गढ़ होता जा रहा है, यहां आए दिन हमें आपराधिक घटनाएं और गोली चलने जैसी घटना देखने को मिलती है.
ऐसी ही एक घटना सामने आई है रीवा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत चाणक्यपुरी इलाके से जहां रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा को युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते घर में घुसकर गोली मार दी. हालांकि गोली युवती के कंधे के पास लगी जिससे उसकी जान तो बच गई परंतु हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना के दौरान युवती छोटे भाई के साथ घर में अकेली थी, घटना को अंजाम देते ही आरोपी भाग निकला,
जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों और परिवार वालों को मिली उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है, वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है,
घटना की जानकारी के बारे में बतलाया गया है कि युवती का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, आपसी विवाद होने के बाद युवक ने यह कदम उठा लिया, मामले की असली सच्चाई क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता लगेगा, इस घटना के बाद शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं की आखिर की अपराधियों को हथियार कहां से मिल रहे हैं? क्या पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं ? क्या पुलिस प्रशासन सो रहा है?

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |