रीवा न्यूज़ : मार्तंड क्र.3 में बड़ी लापरवाही अभ्यार्तियों से ही कराया नेट रिचार्ज

रीवा न्यूज़ : मार्तंड क्र.3 में बड़ी लापरवाही अभ्यार्तियों से ही कराया नेट रिचार्ज

रीवा न्यूज़ : मार्तंड क्र.3 में बड़ी लापरवाही अभ्यार्तियों से ही कराया नेट रिचार्ज

रीवा न्यूज़ : रीवा शहर के सरकारी स्कूल में पढाने की चाह रखने वाले, बेरोजगारों ने अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन किया था, गुरुवार को मार्तंड स्कूल क्रमांक 3 दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी पहुंचे वहां पर कोई नहीं था.

दोपहर 12:00 से सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे ना तो कोई शिक्षक आया ना तो कंप्यूटर ऑपरेटर प्राचार्य कक्ष और कंप्यूटर कक्ष में ताला लगा हुआ था. घंटों इंतजार के पश्चात 2:00 बजे कंप्यूटर कक्ष खुला तो नेट बंद होने की जानकारी अभ्यर्थियों को दी गई, अभ्यर्थियों को कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा दो टूक जवाब दिया कि नेट बंद है नेट में बैलेंस नहीं है, इसके बाद अभ्यर्थियों ने ही नेट का बैलेंस डलवाया तब जाकर नेट सेवा बहाल हुई.

सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा कराए गए 2:30 बजे दस्तावेज वेरिफिकेशन करने के लिए शिक्षक पहुंचे, इसके बाद काम आगे बढ़ा मार्तंड क्रमांक 3 की यह लापरवाही बेरोजगारों पर भारी पड़ गई, हद तो यह है कि स्कूल में घंटों बिना हवा और पानी के ही अभ्यर्थियों को इंतजार करना पड़ा.

किसी तरह की कोई भी व्यवस्था मौके पर नहीं मिली दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने के लिए अभ्यर्थी दूर-दूर से यहां पहुंचे थे लेकिन उन्हें स्कूल में कोई भी सुविधा नहीं मिली इंटरनेट जैसी फैसिलिटी भी यहां चालू नहीं मिली जबकि स्कूल को शासन से लाखों रुपए का हर साल बजट मिलता है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें