मोदी 3.0 : किस मंत्री के पास है सबसे ज्यादा बजट
मोदी 3.0 : एनडीए गठबंधन की सहायता से भाजपा ने केंद्र में एक बार फिर से अपनी सरकार बना ली है जो की लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में सफल हुई है जिसमे नरेन्द्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमन्त्री बने है 3.0 कैबिनेट में पीएम मोदी ने अमित शाह , राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी , एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण जैसे दिग्गज नेताओ को पुराना मंत्रालय ही दिया है इनके अलावा कुछ नए चेहरे जैसे मनोहरलाल खट्टर और शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल किया गया है.
फरवरी 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 47.67 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया था अब जब नई कैबिनेट ने अपना कार्यभार संभाला है तो जुलाई में एक बार फिर से बजट पेश किया जायेगा ऐसा माना जा रहा है की इस बार का बजट बहुत खास होने वाला है ऐसा इसलिए क्युकी पुराने कार्यकाल के कुछ नीतिया आनी बाकि है आईये अब यह जानते है की अभी किस मंत्री के पास पिछले बजट का बड़ा हिस्सा है.
निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण को एक बार फिर से वित्त मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है अन्तरिम बजट के कुल बजट का 39% यानी 18.5 लाख करोड़ आवंटित किये गए थे इनके पास कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय भी है . जिसके लिए 2025 के वित्त वर्ष में 667 करोड़ रुपए का बजट है .
अमित शाह
अमित शाह को 1.4 लाख करोड़ रुपये के बजट वाले गृह मंत्रालय और 1,200 करोड़ रुपये के बजट वाले सहकारिता मंत्रालय का कार्यभार मिला है. भारत के बजट का 2.9% हिस्सा अमित शाह संभालते हैं .
नितिन गडकरी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के तौर पर नितिन गडकरी को एक बार फिर से मंत्री बनाया गया हैं. उन्हें मंत्रालय के लिए 2.78 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है . जो देश के बजट का 5.8% हिस्सा है. जो की देश का 5वा सबसे बड़ा बजट है .
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह को दूसरी बार देश का रक्षा मंत्री बनाया गया हैं और रक्षा मंत्रालय के कुल बजट का 6.2 लाख करोड़ रुपये दिया गया है और वित्त वर्ष 2025 के कुल बजट का 13% हिस्सा है जो की देश का दूसरा सबसे बड़ा बजट है.
शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में नए सदस्य के तौर पर बनाया गया हैं, वे ग्रामीण विकास मंत्रालय और एग्रीकल्चर और किसान कल्याण मंत्रालय संभाल रहे हैं. कृषि मंत्रालय को 1.3 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि ग्रामीण विकास के लिए 1.8 लाख करोड़ रुपए का बजट है. इनके के पास कुल बजट का 6.5% हिस्सा है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |