रीवा न्यूज़ : देर रात MPEB कर्मचारियों के साथ मारपीट
रीवा न्यूज़ : शनिवार देर रात रीवा शहर में MPEB के कर्मचारियों को बदमाशों ने जमकर पीटा, मामले की शिकायत लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी थाने और एसपी कार्यालय पहुंचे। जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिले में बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ को देखते हुए बीते दिन डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई थी। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उन्होनें नशे और अपराध पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए थे।
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रानी तालाब के पास विद्युत सुधार करने गए एमपीईबी के कर्मचारी मनभरण कुशवाहा, कृष्ण केशव वर्मा और रामजी दाहिया पर अज्ञात सरहंगो ने हमला कर उनके साथ जमकर मारपीट की।
पीड़ित मनभरण कुशवाहा ने बताया की वे 15 जून की रात स्थानीय लोगों की सूचना पर करीब डेढ़ बजे विद्युत सुधार करने पहुंचें थे। जहां कुछ युवक विद्युत लाइन बंद होने को लेकर विवाद करने लगें। जिसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
इस दौरान आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बचाव करने के दौरान डंडा हाथ में लगा और हाथ फैक्चर हो गया। घायल कर्मचारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों ने पूरे मामले में रविवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |