रीवा न्यूज़ : बिजली विभाग की इन दिनों ताबड़तोड़ कार्यवाही

रीवा न्यूज़ : रीवा में बिजली विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई

रीवा न्यूज़ : बिजली विभाग की इन दिनों ताबड़तोड़ कार्यवाही

रीवा न्यूज़ : रीवा बिजली विभाग की इन दिनों ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है . बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली विभाग कनेक्शन काट रहा है . विगत दो दिनों से लगातार अलग-अलग मोहल्ले में बिजली के कनेक्शन काटे गए जिससे अफरा तफरी का माहौल बना रहा .

आपको बता दे रीवा में बकाया बिजली बिल को लेकर बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं. आज शहर के विश्वविद्यालय रोड,तरहटी,उपरहटी,ढेकहा,बिछिया,निराला नगर,बजरंग नगर समेत शहर भर में कनेक्शन काटे गए . बता दें कि बिजली कंपनी ने 5 दिनों के भीतर 10 करोड़ रुपए की वसूली का लक्ष्य रखा है. अधिकारी-कर्मचरियों की 23 टीमें बनाई गई हैं जो अलग-अलग इलाकों में जाकर वसूली का काम कर रही हैं.

कार्यपालन अभियंता एन के मिश्रा ने बताया कि इस महीने साढ़े आठ हजार कनेक्शन काटे गए हैं. जो लगभग 10 हजार की ऊपर के रेंज के हैं. अगले दो-तीन दिनों में 4 हजार से अधिक राशि वाले बकायादारों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि कुछ शासकीय कार्यालयों के बिजली बिल भी बकाया हैं. जिनमें बड़े बकायादारों में आदिमजाति कल्याण विभाग,लोकनिर्माण विभाग शामिल हैं. अगर कोई व्यक्ति बिजली बिल जमा नहीं करता तो 15 दिनों में कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाती है. जिन भी शासकीय कार्यालयों के बिजली बिल बकाया हैं उनके बिजली बिल जल्दी जमा कराने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें