म.प्र.न्यूज़ : मध्य प्रदेश सरकार फिर लेने जा रही करोड़ों रुपए का कर्ज़ , इन योजनाओं पर होगा खर्च
म.प्र.न्यूज़ : जब तक जियो मौज में जियो कर्ज लेकर घी पियो कुछ ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश सरकार का हैं जो पहले से ही कर्जे में डूबी हुई है लेकिन इसी बीच एक बार फिर मोहन सरकार बड़ा कर्ज लेने की योजना बना रही है, जिसकी चर्चाएं खूब हो रही है. मध्य प्रदेश सरकार की मोहन सरकार अब तक का सबसे भारी कर्ज लेने जा रही है. मध्य प्रदेश वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए यह कर्ज लिया जा रहा है जिसमें सरकार पूरे 88,540 करोड रुपए का कर्ज लेने की योजना बना रही है. जिसमें से 73,540 करोड रुपए का कर्ज़ मोहन सरकार बाजार से लेगी, वहीं 15 हजार करोड रुपए का कर्ज़ केंद्र सरकार से लेने की योजना बना रही है.
पहले से ही कर्ज में डूबी मोहन सरकार अपनी ही मुफ्त में दी जाने वाली योजनाओं को चलाने के लिए और ज्यादा कर्ज ले रही है . जिसमें कई सारी योजनाएं हैं जिनका सालाना खर्च सीधा हजारों करोड़ों रुपए में होता है, इनमें फ्री बीज देना और लाडली बहना योजना जैसी योजनाएं हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार को 55,708 करोड रुपए का कर्ज लेना पड़ा था , अब वित्त वर्ष 2024 -25 में चलने वाली योजनाओं के अनुसार सरकार इस बार 38% ज्यादा कर्ज लेने की योजना में है.
विकास के लिए लेते हैं कर्ज – वित्त मंत्री
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि कर्ज लेने में कोई बुराई नहीं है. सरकार अगर जरूरी काम को लेकर कर्ज लेती है तो उसे चुकाती भी है . इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी की बात नहीं है. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि कर्ज की स्थिति सभी को मालूम है . अगर सरकार कर्ज लेती है तो उसको चुकाने की व्यवस्था भी कर रही है.
सरकार बनते ही लिया था कर्ज़
आपको बता दे की मध्य प्रदेश सरकार ने RBI के मुंबई कार्यालय के माध्यम से 26 मार्च को कर्ज तीन भागों में लिया था. जिसमें पहला कर्ज 2000 करोड रुपए का 20 साल के लिए लिया था, इसी प्रकार दुसरा कर्ज़ 21 साल के लिए 2000 करोड रुपए का था और तीसरा कर्ज़ 1000 करोड रुपए का लिया गया था जिसको 22 साल में चुकाया जाएगा. लिए गए तीनों कर्ज पर 2 साल में दो बार ब्याज का भुगतान था.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |