Rewa Latest News : मनहूस मंजिल! मौसी के घर जाते समय नदी में डूबा युवक
Rewa Latest News : रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के ग्राम बुढ़िया का रहने वाला 22 वर्षीय विपिन शुक्ला, जो बुधवार से लापता था, उसका शव शुक्रवार को बीहर नदी में मिला। परिजनों ने बताया कि विपिन अपने मौसी के घर ग्राम मनकहरी जाने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
जब परिजनों ने उसकी तलाश की, तो उन्हें उसका सामान इटौरा बाईपास के पास बीहर नदी किनारे मिला। शक के आधार पर परिजनों ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना दी।
गुरुवार को पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन पहले दिन शव बरामद नहीं हो सका। शुक्रवार को सर्चिंग ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ और विपिन का शव नदी से बरामद कर लिया गया।
रीवा नेशनल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर अखिलेश पटेल को इंटरनेशनल टीम के द्वारा किया गया सम्मानित
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने बताया कि लापता युवक की बाइक, मोबाइल और अन्य सामान पहले ही नदी किनारे मिल चुके थे। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस नदी में डूबने की आशंका के आधार पर तलाश कर रही थी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |