Rewa News : बारिस के बाद बाढ़ की चिंता शहर के लोगो में दिखी
Rewa News : भारी बारिश के बाद रीवा में रहने वालों को बाढ़ की चिंता सताने लगती है, यदि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बारिश हो जाए तो लोगों को रात में चैन की नींद नहीं आती, कि कब उनके घर तक पानी पहुंच जाए, इसमें प्रशासन के द्वारा तैयारी का दावा तो किया जाता है लेकिन बाढ़ का पानी जिस तरह से तबाही मचाता है,
ऐसे में कागजी दावे बाढ़ के पानी में बह जाते हैं,और तबाही का मंजर देखने को मिलता है।प्रशासन तैयारी की बात करता है लेकिन आप जाकर देखे बिहार नदी के घाटों के किनारे घर बने हुए हैं, ऐसे में बाढ़ में तबाही नहीं होगी तो क्या होगा, भूमाफियाओं द्वारा नदी किनारे रिवर फ्रंट व्यू ,बड़ी-बड़ी बिल्डिंग खड़ी की जा रही है, आखिर यह किसकी निगरानी में हो रहा है क्या कलेक्टर के बिना अनुमति से यह सब हो रहा है,
और बिना अनुमति के हो रहा है तो हटाया क्यों नहीं जा रहा है,और यदि परमिशन ली गई है, तो फिर आपदा प्रबंधन और बाढ़ जैसे कागजी दावे के इंतजाम फिर कैसे हुए,,,दावे तो किए जाते हैं की व्यवस्थाएं दुरुस्त है लेकिन पटे हुए नाले और घाट के किनारे बने हुए घरों की कोई व्यवस्था नहीं होती है,
ऐसे में बाढ़ की संभावनाएं ज्यादा हो जाती हैं खैर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने दावा किया है कि उनकी व्यवस्था पूरी है त्योंथर और रीवा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां रीवा शहर में बाढ़ आने के बाद उससे निपटने की व्यवस्था की गई है,
हालांकि जब तक प्रशासन नदियों के किनारे से अतिक्रमण नहीं हटाएगा,भू माफियाओं पर कार्यवाही नहीं करेगा तो कागजी दावे कितने भी क्यों ना हो जाए, लेकिन बाढ़ से तबाही नहीं रुकेगी.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |