विंध्य न्यूज़ : रीवा कलेक्टर की इस अधिकारी पर गिरी गांज
विंध्य न्यूज़ : रीवा कलेक्टर इन दिनों अलर्ट मोड पर है और लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही भी कर रही है आपको बता दे कि बीती शाम कलेक्टर ने पैसों की हेरा फेरी करने वाले अधीक्षक को निलंबित कर दिया है बता दे रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 4.83 लाख की हेराफेरी के मामले में अधीक्षक को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कलेक्टर ने अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम शाला लालगांव के अधीक्षक महेन्द्र कुमार द्विवेदी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि बालक आश्रम शाला लालगांव में बिजली की फिटिंग के लिए 4 लाख 83 हजार 816 रुपए दिए गए थे।
आश्रम के अधीक्षक ने बिना काम कराए इस राशि को व्यक्तिगत उपयोग में खर्च कर दिया। जिसे आर्थिक अनियमितता मानते हुए कलेक्टर ने निलंबन की कार्यवाही कर दी। कलेक्टर ने ये कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गई है।
निलंबन के बाद अधीक्षक को जिला संयोजक कार्यालय अटैच कर दिया गया है। जिसे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। जबकि आगामी आदेश आने तक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गोदरी नम्बर 27 के अधीक्षक को बालक आश्रम लालगांव का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |