Search
Close this search box.

MP News : मध्य प्रदेश के कुछ इलाको मे मुस्लाधार बारिस हुई

MP News : मध्य प्रदेश के कुछ इलाको मे मुस्लाधार बारिस हुई

MP News : मध्य प्रदेश के कुछ इलाको मे मुस्लाधार बारिस हुई

MP News : मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में पिपरिया और बुधनी में मुस्लाधार बारिस हुई है । ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पास कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश में रुक-रुक कर वर्ष हो रही है। वर्तमान सीजन में मध्य प्रदेश में सामान्य से 7 फीसदी कम वर्षा दर्ज की गई है।

कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के आसपास बना हुआ है। मानसून द्रोणिका भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग स्थानों पर चार अन्य मौसम प्रणालियां भी सक्रिय हैं। इनके प्रभाव से प्रदेश में कई स्थानों पर भारी वर्षा हो रही है।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुक कर वर्षा होने का सिलसिला बना रहेगा।

सोमवार को रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में तेज बारिस होने की संभावना है। भोपाल, नर्मदापुरम, सागर एवं इंदौर संभाग के जिलों में हल्की बारिस के आसार है । शेष क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में ओडिशा एवं उससे लगे छत्तीसगढ़ के आसपास बना हुआ है।

सौराष्ट्र पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात उपस्थित है। उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात है। गुजरात से केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी हुई है। महाराष्ट्र के आसपास विपरीत हवाओं का सम्मिलन भी बना हुआ है।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें