Rewa News : रीवा में महिला चोरों की मंडली ने पुलिस की उड़ाई नींद
Rewa News : खबर रीवा जिले से है जहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र एवं चोरहाटा थाना क्षेत्र में महिला चोरों की गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है, आपको बता दे की ज्वेलरी दुकान में जेवर खरीदने आई महिलाए जेवरात चोरी करके रफू चक्कर हो गई, वहीं चोरहटा थाना क्षेत्र के दुआरी में डीडी कॉस्मेटिक एवं साड़ी की दुकान में भी महिलाओं ने चोरी की घटना को अनजाम दिया है,
रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंधी चौराहा स्थित एक सराफा दुकान में जेवर देखने आई महिलाए जेवर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गई,
वहीं महिलाओं ने साड़ी की दुकान में भी चोरी की और फरार हो गई है,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद अब आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है,
भूमिका ज्वेलर्स के संचालक केतन सोनी ने बताया कि 15 जुलाई को तीन महिलाओं ने चोरी की घटना को अंजाम दिया बताया जा रहा है, कि पहले दो महिलाएं दुकान के अंदर गई जहां पायल देखने के लिए बैठी हुई थी,
दुकान संचालक जब महिलाओं को पायल दिखा रहा था तभी एक महिला और आई और उन महिलाओं के साथ बैठकर तीनों महिलाएं पायल देख रही थी, इसी बीच एक आदमी जेवर खरीदने पहुंच गया
इधर महिलाओं ने पायल देखने के बाद कहा कि उनके पास पैसे नहीं है, और पैसे लेकर वह आ रही इसके बाद में आया युवक भी कुछ सामान खरीद कर वहां से निकल गया,
दुकान संचालक ने बताया कि इस बात पर शंका होने पर जब उसने सीसीटीवी कैमरे में देखा तो महिलाओं के द्वारा तीन पायल चोरी की गई थी जिसका वजन तकरीबन 4 से 5 टोला बताया जा रहा है,
घटना की शिकायत फरियादी केतन सोनी के द्वारा सिटी कोतवाली थाने में की गई है, चोरी की घटना सीसीटीवी कमरे में कैद है वहीं जिला के दो थाने अंतर्गत चोरी होने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है,
जिसके आधार पर अब आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है, माना जा रहा है कि रीवा जिला में महिला चोरों की मंडली सक्रिय है जो आए दिन चोरियां कर रही है.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |