बुलट राजा का तांडव: बाणसागर में गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस की गश्त पर सवाल

बुलट राजा का तांडव: बाणसागर में गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस की गश्त पर सवाल

बुलट राजा का तांडव: बाणसागर में गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस की गश्त पर सवाल

बुलट राजा का तांडव: शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणसागर में एक के बाद एक तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि एक सिरफिरे युवक ने बुलेट बाइक पर सवार होकर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर बड़े-बड़े पत्थर मारकर तोड़फोड़ की है।

कमला नेहरू स्कूल के पास राजेश वर्मा की लोडर गाड़ी को निशाना बनाया गया। इसके बाद युवक ने अन्य दो कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।

इस घटना से मोहल्ले में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है और पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं।पीड़ितों ने समान थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें