Rewa News : रीवा पहुंचा एशिया का सबसे लम्बा आदमी, लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
Rewa News : रीवा, लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करने वाले 8 फूट 1 इंच के धर्मेन्द्र सिंह रीवा पहुंचे जहाँ उन्होंने महामृत्युंजय मंदिर में दर्शन किया और कई पत्रकारों से चर्चा भी की धर्मेन्द्र सिंह के बारे में थोडा विस्तार से जानते है.
यहाँ हुआ था धर्मेन्द्र सिंह का जन्म
धर्मेंद्र सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के नरहरपुर कसियाही गांव में हुआ था. इनके परिवार में माता-पिता और दो भाई और तीन बहन है. धर्मेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि ज्यादा लंबाई होने की वजह से उन्हें बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन, उन्होंने बताया कि वह जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें ढेर सारा प्यार देते हैं.
लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज
एशिया के सबसे लम्बे आदमी धर्मेन्द्र सिंह का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है. धर्मेंद्र सिंह की ऊंचाई 8 फुट 1 इंच है. इस वजह से वह जहां भी जाते हैं, लोग उनको बस देखते ही रह जाते हैं. हर कोई उनसे मिलना चाहता है.
धर्मेंद्र सिंह का कहना हैं कि उनकी लंबाई को देखकर अक्सर लोग उनकी तुलना खली से करने लगते हैं लोगो की इसी बात पर उन्होंने कहा की, ‘खली रेसलिंग की दुनिया के महानायक है. उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. खली अगर रेसलिंग के महानायक हैं, तो मैं भी लंबाई का महानायक हूं.’
लम्बाई के कारण झेलनी पड़ी सबसे बड़ी परेशानी
धर्मेंद्र सिंह की उम्र लगभग 42 साल के आसपास है वही जब उनकी शादी की उम्र थी, तब उनकी लंबाई 7 फुट के आसपास थी जिसके कारण उन्हें शादी के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
ज्यादा हाइट होने की वजह से लड़की नहीं मिल पाती थी. समय बदलने के साथ ही धीरे-धीरे उम्र भी हो गई, और अब उनका शादी से मोह भंग हो गया है. धर्मेंद्र सिंह पूरी तरह से अपना जीवन समाज सेवा में लगाना चाहते हैं.
यह भी पढ़े : Rewa News : 23 अक्टूबर को रीवा में होगी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, तैयारी शुरू
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |