MP News : आयुष्मान कार्ड योजना के तहत एक और नई सुविधा शुरू, अब घर बैठे पता चल जाएगा बैलेंस
MP News : मध्य प्रदेश, आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से आपका पांच लाख रुपए तक इलाज मुफ्त में हो जाता है. मध्य प्रदेश में योजना को लेकर एक और नई सुविधा शुरू हो रही है, अब आयुष्मान कार्ड धारकों को घर बैठे ही यह पता चल जाएगा कि उनके खाते में कितना पैसा है और कितना खर्च हो चुका है और यह सुविधा एक क्लिक पर उपलब्ध होगी यह योजना मध्य प्रदेश में नए साल से शुरू हो रही है.
सिंगल क्लिक में जाने पूरा बैलेंस
मध्य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बनने जा रहा है जहां आयुष्मान भारत योजना के तहत डिजिटल वॉलेट की सुविधा शुरू हो रही है.
अब आप सिंगल क्लिक पर डिजिटल वॉलेट के माध्यम से ही यह देख सकते हैं कि आपके आयुष्मान कार्ड में 5 लाख रुपए की सीमा में से कितने रूपए खर्च हुआ है और कितना पैसा आपके खाते में बचा है.
जानकारी रहेगी अपडेट
मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का कहना है की मरीजों को उनके इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के हिसाब-किताब के लिहाज से यह योजना शुरू की गई है.
डिजिटल वॉलेट का अपडेट आयुष्मान कार्ड के साथ लिंक रहेगा जिसकी वजह से जैसे ही आप इलाज कराने के लिए जाएंगे वैसे ही आपका कितना खर्च हुआ और कितना पैसा मिला इसकी जानकारी तुरंत आपको मैसेज के माध्यम से मिलेगी और यह जानकारी डिजिटल वॉलेट पर भी अपडेट रहेगी.
इस कार्ड के माध्यम से बड़ी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए अस्पतालों में पहुंचते हैं जिसका इस्तेमाल सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भी होता है. यह सुविधा आयुष्मान कार्ड में अहम मानी जा रही है.
यह भी पढ़े : MP News : सीएम मोहन यादव का एक साल का कार्यकाल हुआ पूरा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |