Rewa News : डिवाइडर से टकराई बस, हादसे में हुए कई लोग घायल
Rewa News : रीवा, बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रीवा के समान थाना क्षेत्र में रात युपी से गुजरात जा रही यात्री बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है वहीं 6 यात्री घायल हो गए है फिलहाल घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के अनुसार फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है. देर रात करीब 2 बजे समान ओवर ब्रिज पर उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से सूरत होते हुए अहमदाबाद जाने वाली बस देर रात करीब 2 बजे समान ओवर ब्रिज पर ड्राइवर को नींद लगने से बेकाबू होकर बस डिवाइडर से टकरा गई.
स्थानीय लोगो ने की मदद
हादसे के दौरान बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 यात्री घायल हाे गए है स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया स्थानीय लोगों ने बताया कि डिवाइडर से टकराने के बाद बस रुक गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा, हो सकता था.
हादसे में हुई दो लोगो की मौत
समान थाना प्रभारी ने विकास कपीस ने बताया कि, हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान की जा रही है। 6 लोग घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बनी हुई है।
यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश के सात जिलों से प्रारंभ होगी हवाई सेवा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |