Rewa News : राज कपूर का रीवा से ख़ास लगाव? 100वीं जयंती पर फैंस ने किया याद 

Rewa News : राज कपूर का रीवा से ख़ास लगाव? 100वीं जयंती पर फैंस ने किया याद 

Rewa News : राज कपूर का रीवा से ख़ास लगाव? 100वीं जयंती पर फैंस ने किया याद 

Rewa News : मशहूर एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती 14 दिसंबर 2024 को है. आज हर कोई उन्हें याद कर रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी, हमेशा से राज कपूर का रीवा से भी खास लगाव रहा है जिसकी कहानी काफ़ी दिलचस्प है.

शान-शौकात से की थी शादी 

राज कपूर का ससुराल रीवा है जहाँ बारात लेकर वह पत्नी कृष्णा से ब्याहने पहुंचे थे, 12 मई 1946 को रीवा में राज कपूर की शादी  हुई थी कृष्णा कपूर के साथ राज कपूर की शादी पूरी शान-शौकत से की गई थी. शादी के वक्त कृष्णा की उम्र 16 साल थी और राज कपूर 22 साल के थे. कृष्णा का पूरा परिवार रीवा में ही रहता है.

नाटक कंपनी लेकर पहुंचे थे रीवा 

पृथ्वीराज कपूर रीवा के लोगों को रंगमच से रुबरू करने के लिए अपनी नाटक कंपनी लेकर रीवा आए थे वही उनके साथ दोनों बेटे राजकपूर और शम्मी कपूर भी साथ में रीवा आए थे शम्मी उस समय 15 साल के और राजकपूर 22 साल के थे.

जब पृथ्वीराज कपूर नाटक कंपनी लेकर रीवा पहुंचे थे तब रीवा के आईजी करतार नाथ मल्होत्रा थे ऐसे में पृथ्वीराज कपूर की देखरेख से लेकर सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आईजी को सौंपी  थी,

इस दौरान पृथ्वीराज कपूर और करतार नाथ के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई। इस दोस्ती का नतीजा ये हुआ कि पृथ्वीराज ने अपने बेटे राज कपूर की शादी करतार नाथ की बेटी कृष्णा के साथ तय कर दी थी.

व्यंकट भवन में ठहरी थी बारात 

इतिहासकार असद खान द्वारा बताया गया कि आज भी राज कपूर और कृष्णा कपूर के विवाह स्थल रीवा के लोगों के लिए ऐतिहासिक धरोहर है, व्यंकट भवन, जहां राज कपूर की बारात ठहरी थी और यह भवन अब भी मौजूद है. इस भवन को एक ऐतिहासिक स्थल के रूप में देखा जाता है.

एक समय ऐसा भी आया था जब राज कपूर की फिल्में नहीं चल रही थीं और फ्लॉप फिल्में परेशानी भी बन सकती हैं ये राज कपूर को पता था उन्होंने 1948 में उन्होंने पीछे हटने की जगह एक कदम आगे बढ़कर खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘आरके फिल्म्स’ शुरू कर दिया.

यह भी पढ़े : MP News : आयुष्मान कार्ड योजना के तहत एक और नई सुविधा शुरू, अब घर बैठे पता चल जाएगा बैलेंस 

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें