MP News : एक्साइज कर रहे युवक को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में तोड़ा दम  

MP News : एक्साइज कर रहे युवक को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में तोड़ा दम  

MP News : एक्साइज कर रहे युवक को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में तोड़ा दम  

MP News : मध्य प्रदेश, शनिवार को मध्य प्रदेश के खरगोन शहर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहाँ जिम में ट्रेडमिल पर एक्साइज कर रहा 22 वर्षीय युवक की हार्टअटैक से मौत हो गई घबराहट होने पर युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

जानिए पूरा मामला 

डॉक्टर के अनुसार, युवक की मौत हार्टअटैक आने से हुई है. दिव्यांश की उम्र 22 साल थी जो ब्राह्मणपुरी निवासी शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्रीगौड ब्राह्मण समाज नगर अध्यक्ष जितेंद्र जोशी के बड़े बेटे थे.

वह बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था दरअसल वो डायवर्सन रोड स्थित एक जिम में एक्सरसाइज करने गया था कुछ देर बाद ही जिम ट्रेनर ने परिजनों को सूचना दी कि दिव्यांश को घबराहट हो रही है.

जिसके बाद परिजन जिम पहुंचे और दिव्यांश को अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में दिव्यांश ने दम तोड़ दिया.

लक्षणों को न करे नजरअंदाज 

 डॉक्टर ने बताया की एक्सरसाइज करते वक़्त अगर बेचैनी, सांस फूलना,सीने में तेज दर्द, चक्कर आना, हाथों, गर्दन, जबड़े या पीठ तक दर्द होना जैसे लक्षण दिखते हैं तो इन्हें बिल्कुल नजरअंदाज न करें आपको दिल का दौरा पड़ने का संदेह है तो तुरंत व्यायाम करना बंद कर दीजिए. अगर आपको एलर्जी नहीं है तो एस्पिरिन चबाएं और निगल लें, आपातकालीन नंबर पर कॉल करे. 

अब महिलाएं भी आ रही चपेट में 

 डॉक्टर के मुताबिक हार्ट अटैक की समस्या युवाओं में काफी तेजी से बढ़ रही है. अब 40 वर्ष से कम उम्र के लोगों में भी दिल के दौरे की दर बढ़ रही है. पूर्वी भारत में दिल के दौरे के 20-30% मरीज 40 वर्ष से कम उम्र के ही हैं.

इसके अलावा दिल के दौरे सिर्फ पुरुषों तक सीमित नहीं हैं यहां तक कि  महिलाएं भी इस बीमारी की चपेट में आ रही हैं.

यह भी पढ़े :  Rewa News : सालो से देता रहा पत्नी बनाने का झांसा, युवती को छोड़ युवक हुआ फरार 

 

 

 

 

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें