Rewa News : शादी के 29 साल बाद पति-पत्नी के बीच प्रेमिका को लेकर हुआ विवाद
Rewa News : शादी के 29 साल बाद तथाकथित प्रेमिका को लेकर पति-पत्नी के बीच हंगामा हो गया, मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्ष महिला थाना पहुंचे जहाँ फिर पति-पत्नी की बहस शुरू हो गई.
जानिए पूरा मामला
मामला रीवा का है जहाँ शादी के 29 साल बाद तथाकथित प्रेमिका को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पक्ष आनन- फानन में महिला थाना पहुंचे.
महिला थाने के सामने भी पति-पत्नी की बहस शुरू हो गई जहां दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया इस दौरान महिला ने एक पुलिसकर्मी पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने रिश्वत लेने और कार्यवाही ना करने के आरोप को झूठा और बेबुनियाद बताया.
दूसरी महिला के साथ रहता है पति
रेखा साकेत ने बताया कि वह पिछले 1 साल से बहुत परेशान है, 6 माह से उनका पति उन्हें खर्च के लिए पैसे नहीं दे रहा है ना ही उनके साथ रह रहा है. इसी समस्या को लेकर वह पहले भी महिला थाना पहुंची थी लेकिन तब दोनों को समझाइश दी गई थी लेकिन उस समझाइश का कोई असर नहीं हुआ.
पत्नी ने बताया की पति उनसे कहता है कि उसे अपनी बाकी की जिंदगी दूसरी महिला के साथ ही बितानी है. अब ऐसे में वह अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करवाना चाहती है.
की जा रही समझाइश की कोशिश
फिलहाल महिला थाने के सामने पति-पत्नी का ड्रामा चर्चा का विषय बन गया, जो काफी देर तक आपस में आरोप-प्रत्यारोप करते हुए हंगामा करते रहे जबकि पुलिस पति-पत्नी से बातचीत करके मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी पति- पत्नी का घरेलू मामला है, इस लिहाज से दोनों को समझाइश देने की कोशिश की जा रही है हालांकि पूरे मामले की सच्चाई क्या है, यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी.
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में चाक़ू की नोंक पर लाखो की लूट, पुलिस द्वारा पड़ताल जारी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |