MP News : मध्य प्रदेश में एक बार फिर बेस्ट ऑफ़ फाइव योजना लागू स्टूडेंट्स को मिलेंगे बड़े फायदे
MP News : मध्य प्रदेश, एक बार फिर मध्य प्रदेश में बेस्ट ऑफ फाइव योजना को लागू कर दिया है जिसके कारण स्टूडेंट्स को बड़े फायदे मिलने की उम्मीद है, इस योजना से स्टूडेंट्स को एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका मिलेगा.
स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद
योजना खास तौर से स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद होगी जो किसी एक विषय में कमजोर हैं. एमपी बोर्ड के 10वीं क्लास के एग्जाम में छह अनिवार्य विषय होते हैं, बेस्ट ऑफ फाइव योजना के अंतर्गत अगर स्टूडेंट इन छह में से किसी पांच विषयों में पास हो जाता है तो उसे पास ही माना जाएगा.
बच्चो का आत्मविश्वास बढ़ेगा
इस योजना का उद्देश्य स्टूडेंट्स पर एग्जाम का दबाव कम करना है वही उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है जिसका मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान मानसिक तनाव से बचाना और उन्हें अपनी ताकत के अनुसार प्रदर्शन करने का अवसर देना है अगर किसी स्टूडेंट को एक विषय में कमजोरी महसूस होती है तो वह दूसरे पांच विषयों में अच्छे मार्क्स लाकर पास हो सकता है इससे बच्चों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा.
योजना स्टूडेंट्स के लिए ख़ास
योजना उनके लिए खास तौर पर फायदेमंद होगी जो किसी एक विषय में कमजोर होते हुए भी दूसरे विषयों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं जिससे उन्हें पूरी परीक्षा में सफलता पाने का मौका मिलेगा और वे मानसिक रूप से संतुलित रहेंगे, जिससे उनके परफॉर्मेंस में सुधार होगा यह योजना अप्रैल में पहले रद्द कर दी गई थी ताकि स्टूडेंट सभी विषयों पर समान रूप से ध्यान दे सकें हालांकि, छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसे फिर से लागू किया गया है.
यह भी पढ़े : Vindhya News : सरकार के 244 करोड़ बहे पानी मे
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |