Mauganj News : मऊगंज दोहरे हत्याकांड की बड़ी अपडेट, आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई राइफल
Mauganj News : मऊगंज जिले में हुए दोहरे हत्याकांड में आये दिन नए खुलासे हो रहे हैं, घटनाक्रम से जुड़ा हुआ ऐसा ही एक राज सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है की मृतक रज्जन दुबे उर्फ़ सनी की जान बचाने के लिए उनके पिता अपनी लाइसेंसी राइफल साथ ले गए थे जिसे हमलावरों ने छीन लिया |पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों में से 20 की गिरफ्तारी कर ली है और अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है |
जानिए पूरा मामला
मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को हुए घटनाक्रम से एक बात सामने आई है की मृतक सनी की जान बचाने के लिए उनके पिता अपनी राइफल ले कर गए थे जिसे हमलावारों ने छीन लिया, सनी के पिता की राइफल को पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बरामद किया है | वहीं पुलिस घटनाक्रम में शामिल 20 आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ की जा रही है तथा अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है | जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है, पुलिस ने कथिक पत्रकार, पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटनाक्रम में शामिल आरोपियों की तलाश पुलिस प्रशासन पूरी तरह से जुटी हुई है |
घटनाक्रम के बाद गड़रा गांव में प्रतिबंधात्मक धारा 163 अभी भी प्रभावशील है। कानून व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारी लगातार सतर्कता बनाए हुए हैं। वहीं पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा कई क़दम उठाएं गए हैं |
अधिकारियों की बैठक
मऊगंज में संभागायुक्त बीएस जामोद, प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडेय, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, एसपी रसना ठाकुर, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, रीवा एएसपी विवेक लाल, एसडीओपी अंकिता सुल्या ने दो अलग-अलग जगह बैठक की। जानकारी के अनुसार इस दौरान हिरासत में आए लोगों से अधिकारियों ने पूछताछ भी की है, हिरासत में लिए गए आरोपियों में महिलाओं की संख्या अधिक है |
गड़रा गांव में हुई घटना में घायल तहसीलदार केएल पनिका, शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती सहित अन्य घायलों की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
गाँव में सन्नाटे का माहौल
गड़रा गांव में अभी भी सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां पुलिस बल तैनात है। ज्यादातर पुरुष गांव छोड़कर गायब हैं। गौरतलब है कि यहां सनी दुबे की हत्या करने के साथ ही पुलिस पर हमला करने की घटना में एसएएफ में सेवारत एएसआई रामचरण गौतम की जान भी चली गई। सनी दुबे की हत्या में आदिवासी अशोक की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों की मुख्य भूमिका बताई गई है।
प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मृतक सनी के पिता की लाइसेंसी राइफल बरामद कर ली गई है। दर्जन भर आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी हुई है। फरार आरोपियों को पकड़ने लगातार पुलिस दबिश दे रही है। कई संदेहियों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : Mauganj News : हिंसा के लिए पहले से तैयार था मास्टरप्लान ! पुलिस ने सरपंच, पूर्व सरपंच को हिरासत में लिया
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










