Rewa News : रीवा जिला पंचायत सदस्य ने मंत्री प्रहलाद पटेल को घेरा

Rewa News : रीवा जिला पंचायत सदस्य ने मंत्री प्रहलाद पटेल को घेरा

Rewa News : रीवा जिला पंचायत सदस्य ने मंत्री प्रहलाद पटेल को घेरा

Rewa News : रीवा में पंचायत और ग्रामीण विकास कार्यों को लेकर जिला पंचायत सदस्य मंत्री प्रहलाद पटेल से भिड़ गए। जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी जमीन पर बैठकर जिला योजना समिति की बैठक खत्म होने का इंतजार करते रहे। इसके पहले वे बैठक में शामिल होने गए थे। उन्होंने बैठक में शामिल न करने का आरोप लगाया।

जानिए पूरा मामला

रीवा के कलेक्ट्रेट में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल जैसे ही बैठक खत्म कर वापस निकले। इंतजार में रास्ता रोककर बैठे जिला पंचायत सदस्य भोपाल में किए गए उनके पुराने वादे याद दिलाने लगे। प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने धीमे लहजे में कहा कि अगर कोई प्रमाण के साथ अनियमितताओं की बात करता है तो कार्रवाई होगी।

जानकारी के अनुसार लालमणि त्रिपाठी ने मंत्री पटेल को घेरते हुए खुलकर कहा कि रीवा जिले में विकास योजनाएं सिर्फ कागजों में चल रही हैं। उधर जिला योजना समिति की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों को दरकिनार करने का आरोप लगाया।

आवास के लिए किए गए है सर्वे : प्रहलाद पटेल

जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में योजना समिति की बैठक करने के बाद प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि रीवा में 23 हजार नए प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं। और 1 लाख 72 हजार आवास के लिए सर्वे किया गया है।

पेय जल संकट को लेकर भी चर्चा

गर्मी के समय में पेय जल संकट को लेकर भी चर्चा की गई है। ताकि गर्मी के समय में पेय जल की उचित व्यवस्था बनाई जा सके। पिछले वर्ष 64 गांवों में स्थिति चुनौतीपूर्ण थी। लेकिन इस बार 90 गांव चिन्हित किए गए हैं। जिसके संबंध में मुझसे पहले सांसद जनार्दन मिश्रा भी एक बैठक कर चुके हैं।

यह भी पढ़े : MP News : फिर से बढ़ी सीएम मोहन यादव की मुसीबत

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें