MP News : बीजेपी सरकार पर PCC चीफ ने जमकर बोला हमला

MP News : बीजेपी सरकार पर PCC चीफ ने जमकर बोला हमला

MP News : बीजेपी सरकार पर PCC चीफ ने जमकर बोला हमला

MP News : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को ईडी के जरिए झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रही है। वहीं पीसीसी चीफ ने बुंदेलखंड में पलायन के लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

झूठे केस में फंसाने की कोशिश

एमपी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी टीकमगढ़ जिले में नेताओं के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हम कांग्रेसी डरने वालों में से नहीं है। देश के लिए बलिदान दिया, देश की जनता इस बात को जानती हैं।

बुंदेलखंड में पलायन के लिए जिम्मेदार

जीतू पटवारी ने कहा कि सोनिया राहुल को नेशनल हेराल्ड मामले ईडी के माध्यम से झूठे मामलों में फंसाने का नीच प्रयास कर रहीं हैं. बुंदेलखंड में रोजगार के साधन नहीं हैं जिसके कारण यहां के लोगों को काम की तलाश में पलायन करना पड़ता है। एमपी में पच्चीस साल से भाजपा की सरकार है जो इसके लिए जिम्मेदार है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है।

यह भी पढ़े : MP News : रीवा जिला पंचायत सदस्य ने मंत्री प्रहलाद पटेल को घेरा

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें