MP News : एमपी के इंदौर होलकर स्टेडियम को उड़ाने की मिली दूसरी धमकी
MPNews : मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है. जिसमें स्टेडियम को बम से उड़ाने का एक और धमकी भरा ईमेल मिला है, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. तुकोगंज थाने और बम स्क्वॉड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्टेडियम में सघन सर्चिंग शुरू की गई.
जानिए पूरा मामला
बीते दो दिन पहले भी होलकर स्टेडियम को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने की चेतावनी दी गई थी. उस समय धमकी में लिखा गया था कि अगर ऑपरेशन सिंदूर को तुरंत भारत ने नहीं रोका, तो होलकर स्टेडियम को उड़ा दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार पहली धमकी के बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम ने चार घंटे तक सर्चिंग की थी, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी. लेकिन अब नए धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि समय रहते स्टेडियम को बचालो , वरना बम ब्लास्ट से हो जाएगा.
धमकी के बाद प्रशासन सतर्क
इस ताजा धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. होलकर स्टेडियम में फिर से बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है और सघन सर्चिंग अभियान चल रहा है. पुलिस साइबर सेल भी सक्रिय हो गई है और धमकी देने वाले ईमेल के स्रोत का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
इस मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच प्राथमिकता पर की जा रही है और जल्द ही ईमेल कहां से आया है इसका पता लगाया जाएगा. लेकिन फिलहाल ईमेल मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़े : Rewa News : 97.6% अंकों के साथ स्नेहा ने रौशन किया रीवा का नाम

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |