MP News : एमपी के बोर्ड परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर
MP News : एमपी बोर्ड की 2025 के क्षणिक सत्र में आयोजित 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में असफल रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें छात्रों को परीक्षा देने के लिए फिर से मौका दिया जाएगा.
असफल रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस साल बोर्ड परीक्षा में असफल रहे या परीक्षा न दे पाने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. जो छात्र इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए या किसी कारणवश परीक्षा में अनुपस्थित रहे उनके लिए बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय पूरक परीक्षा का आयोजन जून–जुलाई 2025 में किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं के 3,44,498 छात्र पहले प्रयास में असफल या अनुपस्थित रहे हैं. इन छात्रों के लिए दूसरी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
एमपी बोर्ड द्वारा 17 जून से 26 जून 2025 के बीच 10वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए 21 मई तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 17 जून से 5 जुलाई 2025 के बीच एमपी बोर्ड द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. और इस परीक्षा की शुल्क 500 रुपए प्रति विषय निर्धारित की गई है. अन्य जानकारी और विषयवार के लिए टाइम टेबल एमपी बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़े : Umariya News : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ वाइल्ड डॉग्स

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |