MP News : एमपी में राजभवन के बाहर कांग्रेस विधायकों का धरना

MP News : एमपी में राजभवन के बाहर कांग्रेस विधायकों का धरना

MP News : एमपी में राजभवन के बाहर कांग्रेस विधायकों का धरना

MP News : कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित और आपत्तिजनक बयान देने पर जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस उनके बयान के बाद से लगातार हमलावार है,और इस्तीफे की मांग कर रही है.

एमपी हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

मामले को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने उनके इस बयान पर तुरंत संज्ञान लिया था. जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने डीजीपी को मंत्री शाह पर एफआईआर के निर्देश दिए थे.

जानकारी के अनुसार एमपी हाईकोर्ट के आदेश के बाद विजय शाह के खिलाफ धारा 152, 196(1)(बी) और 197(1)(सी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का धरना प्रदर्शन

कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिलने पहुंचा. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की गई.

राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता राजभवन के बाहर काले कपड़े पहन कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि जब तक विजय शाह का इस्तीफा नहीं होगा तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.

विजय शाह इस्तीफा नहीं देंगे : श्रीनिवास

युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर लिखा है कि मंत्री विजय शाह अब इस्तीफा नही देंगे. क्योंकि उन्होंने पार्टी लाइन का उल्लंघन नही बल्कि उसको और बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया था. कर्नल सोफिया कुरैशी जी.. देश शर्मिंदा है.

यह भी पढ़े : MP News : एमपी में वृद्धा पेंशन को बढ़ाने को लेकर उठ रही मांग

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें